मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी हैं...नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है.... इस बार राज्य में बहुकोणीय मुकाबला दिख रहा है... बाजी किसके हक में जाएगी ये 2 मार्च को सामने आ जाएगा... राज्य में नामांकन का काम समाप्त हो चुका है... तो कितने उम्मीदवार बचे हैं मैदान में और किस दल ने उतारे कितने उम्मीदवार... देखिए ये रिपोर्ट...